Last Updated: Thursday, March 14, 2013, 00:19

वैटिकन सिटी : सिस्टाइन चैपल की चिमनी से उठे काले धुएं से स्पष्ट हो गया है कि रोमन कैथोलिक कार्डिनल चुनाव के दूसरे अथवा तीसरे चरण में भी नए पोप का चयन नहीं कर पाए हैं।
कार्डिनल ने आज दो बार मतदान किया। इससे पहले कल पहली बार मतदान किया गया था। कानक्लेव में तीन बार के मतदान के बाद भी इसका फैसला नहीं हो पाया है कि बेनेडिक्ट 16वें का स्थान कौन लेगा।
पिछले महीने 85 वर्षीय बेनेडिक्ट ने इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया था क्योंकि 600 साल में ऐसा करने वाले वह पहले पोप थे।
बेनेडिक्ट के इस्तीफा देने के बाद कानक्लेव को बुलाया गया था। सम्मेलन के पहले दिन चर्च की समस्याओं पर कार्डिनल के अलग अलग विचार रहे। इस विषय पर चर्चा हुयी कि पोप बेनेडिक्ट 16वें के इस्तीफे के बाद कौन इन समस्याओं का समाधान कर सकता है। इसके बाद आज मतदान हुआ।
नए पोप के चयन की प्रक्रिया में कुल 115 कार्डिनल शामिल होते हैं। इटली के एंगेलो स्कोला, ब्राजील के ओदिलो स्केयरर और कनाडा के मार्क ऑलेट को नए पोप के प्रबल दावेदारों में गिना जा रहा है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 13, 2013, 18:15