Last Updated: Wednesday, June 20, 2012, 21:15
ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसीइस्लामाबाद : पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) प्रमुख इमरान खान का कहना है कि सोवियत यूनियन के खिलाफ अलकायदा और ओसामा बिन लादेन को दो दशक पहले आईएसआई ने प्रशिक्षित किया था। इस प्रशिक्षण का खर्चा अमेरिका की सीआईए ने उठाया था। बुधवार को जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान खान ने विकिलीक्स संस्थापक जूलियन असांजे के विशेष कार्यक्रम (द वर्ल्ड टुमारो) में शिरकत करते हुए यह बात कही।
इमरान खान ने पाकिस्तान पर जारी अमेरिकी ड्रोन हमलों पर गहरा रोष प्रकट करते हुए कहा है कि इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ जब अमेरिका के किसी सहयोगी देश को ही उसकी बमबारी का शिकार बनना पड़ा हो।
असांजे रूस के प्रमुख अंग्रेजी भाषी समाचार चैनल रशिया टुडे के लिए यह विशेष कार्यक्रम कर रहे हैं और इमरान का साक्षात्कार इसकी नौवीं कड़ी है। इमरान ने आगे कहा कि अमेरिका की आतंकवाद के खिलाफ जारी जंग पाकिस्तान को नेस्तनाबूत कर रही है। हमारी अपनी सेना ही हमारे लोगों को कत्ल कर रही है। हमारे 40 हजार देशवासी इस जंग की भेंट चढ़ चुके हैं।
उन्होंने अमेरिकी सेना की पिछले वर्ष ओसामा बिन लादेन पर की गई कार्रवाई पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान का इससे बड़ा अपमान कुछ भी नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि हमें अमेरिकियों को स्पष्ट रूप से बता देना चाहिए कि हम कभी भी आतंकवाद का साथ नहीं देंगे।
First Published: Wednesday, June 20, 2012, 21:15