Last Updated: Wednesday, February 13, 2013, 15:49

मेलबर्न : लंदन में इक्वाडोर दूतावास में फिलहाल शरणार्थी विकीलिक्स संस्थापक जूलियन असांजे सितंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले संघीय चुनाव में नई गठित विकीलिक्स पार्टी के शीर्ष उम्मीदवार के तौर पर सीनेट पद के लिए अपनी किस्मत आजमाएंगे।
‘द एज’ के मुताबिक, ऑस्ट्रेलियाई चुनाव आयोग को कल विक्टोरिया प्रांत में चुनावी नामांकन के लिए असांजे का आवेदन कल मिला। विकीलिक्स समर्थकों और उनके पिता जॉन शिपटन ने 41 साल के असांजे का आवेदन सौंपा। शिपटन ने कहा कि असांजे का नामांकन राजनीतिक अभियान की दिशा में पहला कदम है। अभियान ‘सरकार से विश्वसनीयता की लोकतांत्रिक जरूरत’ पर केंद्रित होगा।
विकीलिक्स पार्टी अभी ऑस्ट्रेलियाई चुनाव आयोग में पंजीकृत नहीं है और फिलहाल इसका 10 सदस्यीय राष्ट्रीय परिषद है जिसमें असांजे के करीबी सहयोगी और विकीलिक्स समर्थक कार्यकर्ता शामिल हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 13, 2013, 15:49