सीनेट सदस्य की दौड़ में असांजे! - Zee News हिंदी

सीनेट सदस्य की दौड़ में असांजे!



मेलबर्न : विकीलीक्स संस्थापक जूलियन असांजे ऑस्ट्रेलियाई सीनेट का सदस्य बनने की दौड़ में शामिल हैं।
ऑस्ट्रेलियाई नागरिक असांजे को स्वीडन प्रत्यर्पित किए जाने से पहले ब्रिटेन में गिरफ्तार कर लिया गया था। यौन शोषण के मामले में वह स्वीडन में वांछित हैं। एबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विकीलीक्स ने घोषणा की है कि असांजे ऑस्ट्रेलियाई सीनेट की एक सीट के लिए चुनाव मैदान में उतरने की योजना बना रहे हैं।

 

रिपोर्ट में विकीलीक्स के हवाले से लिखा गया कि 40 साल के असांजे की मौजूदा कानूनी स्थिति चुनाव लड़ने में बाधक नहीं है। विकीलीक्स ने ‘ट्विटर’ पर लिखा कि हमने पता लगाया है कि हिरासत में होने के बावजूद असांजे के लिए ऑस्ट्रेलियाई सीनेट की सीट के लिए चुनाव लड़ना संभव है।

(एजेंसी)

First Published: Saturday, March 17, 2012, 16:31

comments powered by Disqus