सीनेट सीट घोटाले में ब्लागोजेविच को सजा - Zee News हिंदी

सीनेट सीट घोटाले में ब्लागोजेविच को सजा

शिकागो: इलिनोइस के पूर्व गवर्नर रॉड ब्लागोजेविच को 2008 में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की रिक्त हुई सीनेट सीट की नीलामी के प्रयास और भ्रष्टाचार के अनेक दूसरे मामलों में 14 साल की सजा सुनायी गयी है।

 

इस सजा के साथ ही ब्लागोजेविच दूसरे गवर्नर बन गये हैं जिन्हें भ्रष्टाचार के मामले में सजा सुनायी गयी है। इससे पहले जार्ज यार्न को 2006 में भ्रष्टाचार के मामले में साढ़े छह साल की जेल की सजा सुनायी गयी थी।

 

गवर्नर के तौर पर कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार से जुड़े 18 मामलों में 2010 और 2011 में मुकदमा चलाये जाने के बाद ब्लागोजेविच को सजा सुनायी गयी। न्यायाधीश जेम्स जागेल ने यह कहते हुए ब्लागोजेविच को सजा सुनाई कि हालांकि अब पद से हट चुके गवर्नर ने अपनी गलतियों के लिए माफी मांगी है और वह अपने बच्चों और परिवार को लेकर चिंतित हैं लेकिन उन्होंने इस बारे में तब विचार क्यों नहीं किया था जब वह इन घोटालों में लिप्त थे।

 

आगामी दस दिसंबर को 55 वर्ष के होने जा रहे ब्लागोजेविच को 16 फरवरी 2012 को यूएस ब्यूरो आफ प्रिजंस में आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया गया है जहां वह अपनी सजा शुरू करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 8, 2011, 12:20

comments powered by Disqus