Last Updated: Tuesday, December 27, 2011, 15:15
इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने मंगलवार को कहा कि परमाणु और पारंपरिक हथियारों से संबंधित विश्वास बहाली उपाय (सीबीएम) पर भारत के साथ उसकी मौजूदा वार्ता से दोनों पक्षों के बीच व्यापक समझ पैदा होने में मदद मिलेगी।
उसका यह बयान इन खबरों के बीच आया है कि उसने भारत के समक्ष प्रस्ताव रखा है कि नियंत्रण रेखा से करीब 30 किलोमीटर दूर युद्धास्त्र एवं मोर्टार तैनात किए जाएं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल बासित ने कहा कि भारत और पाकिस्तान को एक दूसरे के परमाणु सिद्धांतों को समझना चाहिए और परमाणु एवं पारंपरिक सीबीएम पर वार्ता से व्यापक समझ विकसित होने में मदद मिलेगी।
बासित ने कहा कि मौजूदा वार्ता से दोनों देशों को एक दूसरे के दृष्टिकोण को समझने में मदद मिलेगी। उनका यह बयान पर परमाणु एवं पारंपरिक सीबीएम पर भारत और पाकिस्तान के अधिकारियों के बीच दो दिवसीय वार्ता शुरू होने पर आया है।
प्रवक्ता ने कहा कि परमाणु एवं पारंपरिक सीबीएम पर संयुक्त कार्यबल की बैठक चार साल के अंतराल पर हो रही है। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान आगामी महीनों में इन मुद्दों पर और प्रगति करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 27, 2011, 21:05