Last Updated: Monday, May 6, 2013, 18:19
इस्लामाबाद : सीमा पर सुरक्षा चौकियों के निर्माण को लेकर पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच वाक्युद्ध शुरू हो गया है और दोनों देशों की सीमा पर तैनात सैनिकों के बीच आज झड़प हुईं।
मीडिया में आई खबरों के अनुसार, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के सैनिकों के बीच पूर्वी अफगानिस्तान में गोशता जिले के एक सीमावर्ती क्षेत्र में आपस में गोलियां चलीं। कुछ दिन पहले इसी क्षेत्र में अफगान सीमा पुलिस का एक जवान मारा गया था। अफगानिस्तान के अधिकारियों का दावा है कि पाकिस्तानी बलों ने सीमा पर अपनी तरफ चौकी बना ली हैं।
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने शनिवार को कहा था कि उन्होंने अपने बलों को अफगानिस्तान की सरजमीं पर पाकिस्तान के किसी भी तरह के निर्माण को ध्वस्त करने का निर्देश दिया है।
इस बीच, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान अफगानिस्तान सीमा पर चौकियां बेहतर सीमा प्रबंधन के लाभदायक तथा आपसी फायदे के उददेश्य को पूरा करती हैं जो सीमा पर गैरजरूरी क्रियाकलाप पर लगाम कसने के लिए महत्वपूर्ण है।
मंत्रालय के प्रवक्ता एजाज अहमद चौधरी ने चौकियों से संबंधित मुद्दों को सुलझाने के लिए दोनों देशों की सेनाओं में संपर्क सहित अन्य द्विपक्षीय रास्तों के उपयोग की जरूरत पर फिर से बल दिया। उन्होंने एक बयान में कहा कि हाल के समय में कई उच्चस्तरीय बातचीत में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के नेतृत्व ने दोनों देशों के आपसी लाभ के लिए बेहतर सीमा प्रबंधन के एक तंत्र की जरूरत पर सहमति जताई। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 6, 2013, 18:19