Last Updated: Monday, July 30, 2012, 16:57
इस्लामाबाद : पाकिस्तान और अफगान सेना के अधिकारी अफगानिस्तान के शहर जलालाबाद में इस सप्ताह बैठक करेंगे जिसमें दोनों देश आतंकियों द्वारा सीमा पर घुसपैठ के मसले पर विचारविमर्श करेंगे।
अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जनान मुसाजई ने कहा, सेना के अधिकारी हाल ही में हुये हमलों की जांच करेंगे और दोनों सैन्य ताकतों के बीच सहयोग पर भी विमर्श किया जायेगा। साथ ही अफगानिस्तान के गांवों को भी हमलों से बचाने की रणनीति तय की जायेगी।
प्रवक्ता ने बताया कि अफगानिस्तान के उप विदेश मंत्री जईद लुदिन और काबुल में पाकिस्तान के राजदूत मोहम्मद सादिक के बीच पिछले सप्ताह हमलों को रोकने के उपाय निकालने और तनाव कम करने के लिये सहमति बन गयी है।
अफगान उप विदेश मंत्री जईद लुदिन ने पाकिस्तानी राजदूत से कहा, अफगान गांवों पर लगातार हो रही गोलीबारी से द्विपक्षीय रिश्तों पर अहम प्रभाव पड़ सकता है। पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों ने भी पाकिस्तान की ओर से अफगानिस्तान में हमलों को खारिज किया है।
उनका कहना है कि अफगानिस्तान के कुनार और नूरिस्तान में मौजूद पाकिस्तानी तालिबान के लड़ाके ही सीमा पर हमले करने में लिप्त हैं। अफगान तालिबान ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा था कि इन हमलों का कोई न्यायिक औचित्य नहीं है। यह इस्लाम और सभी अंतरराष्ट्रीय कानूनों के साथ साथ अच्छे पड़ोसी होने के सिद्धांतों के विरुद्ध हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 30, 2012, 16:57