Last Updated: Tuesday, September 13, 2011, 12:35
काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अमेरिकी दूतावास और नाटो मुख्यालय समेत कई अन्य दूतावासों के पास छह बम धमाके हुए हैं. दूसरे देशों के दूतावासों के सामने भी बम धमाके किए जा रहे हैं और गोलीबारी हो रही है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस हमले में चार फिदायीन हमलावरों ने बम विस्फोट किए हैं. हमले में छह लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन लोग के अधिक लोग घायल हुए हैं.
हमले में सभी भारतीय सुरक्षित बताए जा रहे हैं. हमलावार एक इमारत में घुस गए हैं और सुरक्षाकर्मियों पर गोलियां चला रहे हैं. तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. तालिबान का कहना है कि वह सरकारी इमारतों को निशाना बना रहा है.
अमेरिकी अख़बार वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, हमलावर अमेरिकी दूतावास पर रॉकेट से हमले कर रहे हैं. पुलिस अधिकारी मोहम्मद जाहिर का कहना है कि बंदूकधारियों का एक समूह अमेरिकी दूतावास के पास बन रही एक इमारत से वजीर अकबर खान इलाके में गोलीबारी कर रहा है. इस इलाके में कई देशों के दूतावास हैं. अफगानिस्तान में मौजूद नाटो का कार्यालय भी इसी इलाके में है.
हमलावरों के पास एके-47 के अलावा बम वगैरह बड़ी मात्रा में बताया जा रहा है. कुछ हफ्ते पहले काबुल के ब्रिटिश काउंसिल दफ्तर पर हुए फिदायीन हमले में 12 लोग मारे गए थे. तालिबान ने उस हमले की भी जिम्मेदारी ली थी.
First Published: Wednesday, September 14, 2011, 10:29