Last Updated: Wednesday, May 2, 2012, 03:43
ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसीकाबुल : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की थोड़े समय के लिये अफगानिस्तान यात्रा के कुछ देर बाद राजधानी काबुल में तीन विस्फोट हुए। धमाके में 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि 17 लोग घायल हैं। तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
काबुल के पुलिस प्रमुख मोहम्मद अयूब सलांगी ने बताया कि जलालाबाद सड़क इलाके में एक आत्मघाती कार बम विस्फोट हुआ जहां पर कई विदेशी सैन्य ठिकाने हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल वहां से हताहतों के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिली है। काबुल स्थित अमेरिकी दूतावास ने बताया कि दूतावास बंद कर दिया गया और कर्मचारियों को सतर्क रहने को कहा गया है।
इससे पहले, ओबामा गोपनीय तरीके और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रात में वहां पंहुचे और राष्ट्रपति हामिद करजई के साथ एक समझौता किया। समझौते में नाटो सैनिकों के 2014 में वहां से हटने के बाद 10 साल के लिये अमेरिकी मदद की प्रतिबद्धता जतायी गयी है।
First Published: Wednesday, May 2, 2012, 14:17