सीरिया गोलीबारी में मृतकों की संख्या 24 हुई - Zee News हिंदी

सीरिया गोलीबारी में मृतकों की संख्या 24 हुई

निकोसिया : सीरिया में प्रदर्शनकारियों पर सुरक्षाबलों की गोलीबारी में मरने वालों की संख्या 24 तक हो गई है जिनमें चार बच्चे भी शामिल हैं ।

 

सीरिया में मार्च के महीने से सत्ता विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं । ‘सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमैन राइट्स’ ने कहा कि 10 नागरिक होम्स में मारे गए हैं । पांच की मौत दमिश्क के नजदीक हुई और दो लोग दरा शहर में मारे गए । चार लोगों की मौत हामा और दो लोगों की मौत उत्तर पश्चिमी प्रांत इडलिब में हुई ।

 

विपक्षी सीरियन नेशनल काउंसिल ने होम्स में कत्लेआम के खतरे के प्रति आगाह किया था । कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस शहर को दो महीनों से सरकारी बलों ने घेर रखा है ।

 

ब्रिटेन स्थित ऑब्जर्वेटरी ने होम्स शहर को शहीदों की राजधानी करार दिया और कहा कि सुरक्षाबलों द्वारा शुक्रवार को मारे गए 10 लोगों में 10 और 12 साल की उम्र के दो बच्चे भी शामिल हैं ।

 

एक रिपोर्ट के अनुसार अकरब के नजदीक 14 साल का एक लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया।

 

पांच अन्य नागरिक दमिश्क के नजदीक मारे गए । एक व्यक्ति की मौत दूमा के नजदीक हुई । एक महिला और एक बच्चे की मौत दरा में हुई जबकि चार लोग हामा में मारे गए । 15 साल के एक लड़के सहित दो अन्य लोग इडलिब प्रांत के मारेत नोमन में मारे गए । (एजेंसी )

First Published: Saturday, December 10, 2011, 10:32

comments powered by Disqus