सीरिया पर हमले से पहले हमें बताएं ओबामा : अमेरिकी सांसद

सीरिया पर हमले से पहले हमें बताएं ओबामा : अमेरिकी सांसद

सीरिया पर हमले से पहले हमें बताएं ओबामा : अमेरिकी सांसदवाशिंगटन : अमेरिका के शीर्ष सांसदों ने राष्ट्रपति बराक ओबामा से कहा है कि सीरिया में सैन्य हस्तक्षेप से पहले वे कांग्रेस से विचार विमर्श करके उसकी सहमति जरूर ले लें।

अमेरिका द्वारा सीरिया में सैन्य विकल्पों पर विचार किए जाने की खबरों के बीच शीर्ष रिपब्लिकन सीनेटर जॉन कॉरनेन ने कहा, ‘सीरिया के संदर्भ में कोई भी कदम उठाए जाने से पहले राष्ट्रपति ओबामा को अमेरिकी जनता के सामने इसे रखना चाहिए और कांग्रेस से इसके बारे में चर्चा करनी चाहिए।’

कॉरनेन ने कल कहा, ‘ओबामा को यह विस्तार से बताना चाहिए कि आखिर कौन से महत्वपूर्ण राष्ट्रीय हित दाव पर हैं और उन्हें अपने हर लक्ष्य के बारे में एक विस्तृत योजना लेकर आना चाहिए। साथ ही इन लक्ष्यों को हासिल करने के लिए अनुमानित लागत भी बतानी चाहिए।’ लगभग दो दर्जन कांग्रेस सदस्य ओबामा को इस मुद्दे पर पत्र लिख चुके हैं।

इस प्रयास का नेतृत्व करने वाले कांग्रेस सदस्य स्कॉट रिगेल ने कहा, ‘राष्ट्रपति सीरिया में अगले कदमों पर गौर कर रहे हैं, तो मैं उनसे अपील करता हूं कि वे युद्ध शक्ति प्रस्ताव (वार पावर्स रेजोल्यूशन) के अनुसार, कांग्रेस से विचार विमर्श करें।’ उन्होंने कहा ‘किसी भी तरह से सैन्य बल के इस्तेमाल की इजाजत देने से पहले ओबामा को एक आपात सत्र आयोजित करके हमें बुलाना चाहिए।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 28, 2013, 10:59

comments powered by Disqus