सीरिया में 12 जून की हिंसा में 72 की मौत

सीरिया में 12 जून की हिंसा में 72 की मौत

बेरूत : सीरिया में मंगलवार की हिंसा में कम से कम 72 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादा संख्या नागरिकों की रही।
‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने कल कहा कि उत्तरी प्रांत एलेप्पो में सरकारी सैनिकों ने कई गांवों पर गोलाबारी की, जिसमें 19 लोग मारे गए। इनमें 13 महिलाएं और बच्चे शामिल थे।

ब्रिटेन स्थित इस संगठन ने कहा, एलेप्पो प्रांत के कुस्तल मुख्तार गांव में सोमवार रात एक महिला और उसके पांच बच्चों का अपहरण कर लिया गया। इस संगठन ने कहा कि मंगलवार की हिंसा में पूरे सीरिया में मारे गए लोगों में 24 सैनिक भी रहे।

उसके मुताबिक होम्स प्रांत के कई इलाकों में हिंसा हो रही हैं। इस प्रांत में 18 लोग मारे गए हैं। आब्जर्वेटरी के मुताबिक राष्ट्रपति बशर अल असद के खिलाफ शुरू हुए विरोध प्रदर्शनों के बाद से चल रही हिंसा में अब तक 14,100 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 13, 2012, 18:14

comments powered by Disqus