Last Updated: Wednesday, March 14, 2012, 17:41
रोम : संयुक्त राष्ट्र खाद्य एजेंसी ने कहा कि सीरिया में अशांति के कारण 14 लाख लोग भूखमरी का सामना कर रहे हैं।
एजेंसी ने कहा कि स्थानीय पैदावार में कमी के कारण सीरिया को अनाज के आयात को तिगुना बढानी चाहिए। खाद्य और कृषि संगठन ने कहा, ‘2011 के मध्य मार्च से सीरिया में जारी अशांति से खाद्य सुरक्षा की स्थिति , खासतौर से कमजोर तबके के लिए गंभीर हो गई है।’
एजेंसी ने कहा कि सीरिया में पिछले साल अनाज की पैदावार में पूर्व के पांच साल के औसत की तुलना में 10 फीसदी की कमी आई जिसकी वजह देर और कम बरसात और व्यापक अशांति रही। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 15, 2012, 00:34