Last Updated: Tuesday, August 14, 2012, 20:32
बेरूत : सीरिया में इस साल मार्च में शुरू हुए विद्रोह के चलते हुई हिंसा में अब तक 23,000 लोग मारे जा चुके हैं। ब्रिटेन आधारित सीरियन आब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने आज यह जानकारी दी।
इसके निदेशक रामी अब्देल रहमान के अनुसार 13 अगस्त तक 23,002 लोग मारे जा चुके हैं। इनमें से 16, 142 नागरिक हैं। रहमान के अनुसार सिर्फ पिछले 13 दिनों में 2,409 लोग मारे गए हैं। मृतक नागरिकों में वे लोग भी शामिल हैं जिन्होंने शासन के खिलाफ हथियार उठा लिया था।
रहमान ने बताया कि कुल मृतक संख्या में सरकार समर्थक मिलीशिया शामिल नहीं है। इसमें बंदी बनाए गए ऐसे हजारों लोग जिनकी स्थिति के बारे में जानकारी नहीं है या मारे गए ऐसे लोग जिनकी पहचान नहीं हो पाई है, ये लोग भी शामिल नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 14, 2012, 20:32