Last Updated: Wednesday, March 14, 2012, 14:40
बीजिंग : सीरिया संकट पर लाये गये संयुक्त राष्ट्र में कई प्रस्तावों पर वीटो करने के लिये पश्चिमी और खाडी देशों की आलोचना झेल रहे चीन ने बुधवार को कहा कि उसका दमिश्क में कोई स्वार्थ नहीं है और वह अरब लोगों की लोकतंत्र की मांग का समर्थन करता है।
प्रधानमंत्री वेन जियाबाबो ने यहां कहा, चीन सीरिया की सरकार सहित किसी पक्ष के साथ नहीं है। हम वास्तविक तथ्यों के आधार पर इस मुद्दे पर अपना निर्णय लेते हैं। उन्होंने सीरिया में सभी पक्षों से तत्काल नागरिकों की हत्या बंद करने का भी आह्वान किया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 14, 2012, 20:10