सीरिया में तेल पाइप लाइन में विस्फोट - Zee News हिंदी

सीरिया में तेल पाइप लाइन में विस्फोट

दमिश्क:  सीरिया के दीर अल-जोर प्रांत में सशस्त्र समूह ने तेल पाइप लाइन को विस्फोट से उड़ा दिया। सरकारी समाचार एजेंसी एसएएनए ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के अनुसार, अबू हमाम इलाके में हमलावरों ने फूरत तेल कम्पनी की पाइप लाइन को शनिवार को विस्फोट से उड़ा दिया। रपट के अनुसार विस्फोट के समय पाइप लाइन में तेल भरा था और इसके वजह से करीब 2000 बैरल तेल बह गया।

 

कम्पनी ने बताया कि विस्फोट के बाद पाइप लाइन में आग लग गई लेकिन इससे उत्पादन प्रभावित नहीं हुआ है। कुछ ही घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया।

 

सीरिया की सरकार ने इस घटना के लिए विदेशी इशारे पर वर्ष भर से चल रहे सशस्त्र संघर्ष को दोषी ठहराया है। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार सीरिया में वर्ष भर से चल रहे सशस्त्र संघर्ष में 9000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं, जिसमें 500 बच्चे भी शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 22, 2012, 11:35

comments powered by Disqus