सीरिया में दो धमाकों में 20 सैनिक की मौत

सीरिया में दो धमाकों में 20 सैनिक की मौत

बेरूत : सीरिया के दक्षिणी शहर दारा में सैन्य अधिकारियों के क्लब के पास आज दो वाहनों में हुए भीषण धमाके से कम से कम 20 सैनिक मारे गए। ब्रिटेन स्थित सीरिया की मानवाधिकार संस्था के अनुसार ये धमाके लगभग एक मिनट के अंतराल पर क्लब के पीछे के बगीचे में हुए। सरकारी समाचार एजेंसी सना के अनुसार शहर में दो कार में धमाके हुए जिससे जान-माल का काफी नुकसान हुआ, हालांकि इसका विस्तृत बयोरा नहीं दिया गया है।

संस्था के अनुसार इसके बाद शहर में सेना की एक अन्य चौकी के पास तीसरा धमाका हुआ, लेकिन इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। इस धमाके की वजह अभी मालूम नहीं हुई है। गौरतलब है कि दारा शहर को राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकार के खिलाफ 20 महीने से जारी विद्रोह का गढ़ माना जाता है। यह जार्डन के साथ लगी सीरिया की दक्षिणी सीमा पर स्थित है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 10, 2012, 16:54

comments powered by Disqus