`सीरिया में मार्च 2011 से अब तक 13 हजार की मौत`

`सीरिया में मार्च 2011 से अब तक 13 हजार की मौत`

बेरूत : सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के रमी अब्दुल रहमान ने रविवार को कहा कि मार्च 2011 से अभी तक सीरिया में 13,000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। देश में इसी दौरान सरकार विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं।

अब्दुल रहमान ने कहा, कुल 13,004 लोग मारे गए हैं। मरने वालों में 9,183 आम नागरिक थे। उन्होंने बताया कि मरने वालों में 3,072 सैनिक और 749 सेना छोड़ कर विरोध करने वाले पूर्व सैनिक हैं।

अब्दुल ने बताया कि विरोध के दौरान हथियार उठाकर सेना से लड़ने वाले नागरिकों को आम लोगों में गिना जा रहा है।
संयुक्त राष्ट्र और अरब लीग के विशेष दूत कोफी अन्नान द्वारा 12 अप्रैल से संघषर्विराम लागू करवाने के बावजूद हिंसा का दौर जारी है। अब्दुल ने बताया कि संघर्ष विराम लागू होने के बाद से 1,881 लोग मारे गए हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 27, 2012, 23:45

comments powered by Disqus