सीरिया में संघर्ष, 50 सैनिक और विद्रोही मारे गए

सीरिया में संघर्ष, 50 सैनिक और विद्रोही मारे गए

सीरिया में संघर्ष, 50 सैनिक और विद्रोही मारे गएदमिश्क : सीरिया के उत्तरी सीमा के पास हुए संघर्ष में करीब 50 सैनिक और विद्रोही मारे गए। सीरिया ने कहा कि अलेप्पो में मारे गए ‘आतंकवादियों’ में चार तुर्की शामिल थे।

सीरियन आब्जर्वेटरी फार ह्यूमन राइट्स ने कहा कि 40 सैनिक और नौ विद्रोही उस समय मारे गए जब विद्रोहियों ने पश्चिमोत्तर इदलिब प्रांत के पास एक नगर को अपने कब्जे में ले लिया।

निगरानी एजेंसी ने कहा, खिरबत अल जोज में संघर्ष उस समय समाप्त हुआ जब विद्रोहियों ने क्षेत्र को अपने नियंत्रण में ले लिया। संघर्ष 12 घंटे चला और इसमें कम से कम पांच अधिकारियों, नौ विद्रोहियों सहित 40 लोग मारे गए। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 7, 2012, 09:50

comments powered by Disqus