सीरिया में संघर्षविराम 12 तक: अन्नान - Zee News हिंदी

सीरिया में संघर्षविराम 12 तक: अन्नान




जेनेवा : संयुक्त राष्ट्र-अरब लीग के दूत कोफी अन्नान को आशा है कि सीरिया सरकार और विपक्ष 12 अप्रैल तक पूरी तरह संघर्ष विराम लागू करेंगे।

 

उनके प्रवक्ता अहमद फावजी ने यहां संवाददातओं से कहा, 10 अप्रैल को जो हम उम्मीद कर रहे हैं वह यह है कि सीरिया सरकार आबादी वाले केंद्रों से अपने सैनिकों को वापस बुलाने का काम पूरा कर लेगी और उसके बाद हम 48 घंटे की अवधि शुरू करेंगे जिस दौरान सभी पक्ष सभी तरह की हिंसा पर पूर्णविराम लगा देंगे।

 

प्रवक्ता ने कहा कि सीरिया के शासन ने अन्नान से कहा है कि उसने देश के कुछ हिस्सों से सैनिकों की वापसी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि सीरिया ने तीन शहरों-दारा, अबादानी और एदलिब के नाम लिए हैं।

 

उन्होंने कहा, हम सत्यापन की प्रक्रिया में लगे हैं। इसी बीच शांति मिशन के सैनिकों की तैनाती के तौर तरीकों पर विचार करने के लिए एक अग्रिम दल आज दमिश्क पहुंच सकता है।  (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 5, 2012, 19:21

comments powered by Disqus