Last Updated: Wednesday, June 5, 2013, 22:46
दमिश्क : सीरिया की सेना ने लेबनान की सीमा से लगे रणनीतिक तौर पर महत्वपूर्ण एक शहर को अपने कब्जे में ले लिया है। विद्रोहियों के लिए यह बड़ा झटका है।
बीते कई दिनों से कुसैर पर कब्जे को लेकर सीरियाई सेना और विद्रोहियों के बीच संघर्ष चल रहा था। पिछले साल ही विद्रोहियों ने इसे अपने कब्जे में लिया था। हिजबुल्ला की ओर से मदद मिलने का फायदा भी सीरियाई सेना को मिला है।
सीरियाई सेना ने सरकारी चैनल पर जारी बयान में कहा है कि कुसैर से विद्रोहियों का सफाया कर दिया गया है। उसने कहा कि कुसैर को नियंत्रण में लिया जाना उन लोगों के लिए स्पष्ट संदेश है जो सीरिया के खिलाफ आक्रमण में सहयोग कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 5, 2013, 22:46