सीरिया में हिंसा, 200 लोगों की मौत

सीरिया में हिंसा, 200 लोगों की मौत

बेरूत : सीरिया में दमिश्क और अन्य क्षेत्रों में बुधवार को हुई हिंसा में 200 से अधिक लोग मारे गए।‘सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ का कहना है कि हिंसा में 124 नागरिक, 62 सैनिक और 28 विद्रोही मारे गए हैं। बीते 16 महीने से यहां हिंसा चल रही है।

इस आंकड़े में कल दमिश्क में हुए आत्मघाती में मारे गए असद के तीन करीबियों को शामिल नहीं किया गया है।

बीते कुछ दिनों से दमिश्क के आसपास के इलाकों में राष्ट्रपति बशर अल असद के सैनिकों और फ्री सीरियन आर्मी (एफएसए) के बीच भीषण संघर्ष चल रहा है।

असद शासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की शुरुआत 16 महीने पहले हुई थी। इसके बाद से यहां 17 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 19, 2012, 16:03

comments powered by Disqus