Last Updated: Tuesday, March 13, 2012, 17:36
बेरूत : सीरिया में मंगलवार को कई स्थानों पर हुई हिंसा में 22 सुरक्षाकर्मी सहित कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई। ब्रिटेन आधारित निगरानी संस्था ‘सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यमून राइट्स’ ने बताया कि गिरफ्तारियां करने के लिए दाइल शहर जा रहे 12 सुरक्षाकर्मियों की उस वक्त मौत हो गई, जब सशस्त्र लोगों के एक समूह ने उन पर घात लगा कर कर हमला कर दिया। सेना पर घात लगाकर किया गया यह एक दिन में दूसरा हमला है।
इस बीच, संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि करीब एक साल से इस मुल्क में छाई अशांति में 8,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। उधर, इदलीब प्रांत के मारीत अल नुमान शहर में सेना की एक चौकी पर विद्रोहियों के हमले में कम से कम 10 सीरियाई सैनिक मारे गए। संस्था ने मध्य प्रांत होम्स में आठ नागरिकों की मौत भी दर्ज की है।
जेनेवा से प्राप्त एपी की खबर के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी ने कहा है कि पिछले साल शुरू हुई हिंसा के बाद से 2,30,000 सीरियाई पलायन कर चुके हैं। एजेंसी के मुताबिक करीब 30,000 लोग तुर्की, लेबनान और जार्डन जा चुके हैं। वहीं, रोजाना सैकड़ों लोग पड़ोसी देशों में प्रवेश कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 13, 2012, 23:06