`सीरिया में हिंसा, 57 सैनिकों समेत 89 की मौत`

`सीरिया में हिंसा, 57 सैनिकों समेत 89 की मौत`

बेरूत : सीरिया के अलग-अलग हिस्सों में हिंसा में 57 सैनिकों समेत 89 लोगों की मौत हो गई है। सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि मार्च 2011 में शुरू हुई हिंसा के बाद से किसी एक दिन में हिंसा का शिकार होने वाले लोगों का यह सबसे ज्यादा आंकड़ा है। संस्था ने बताया कि मरने वालों में 29 नागरिक और तीन सेना से पलायन कर चुके लोग शामिल हैं। हिंसा की यह घटनाएं विभिन्न इलाकों में हुईं।

हाल के दिनों में इतने ज्यादा सैनिकों के मारे जाने के बारे में पूछे जाने पर संस्था के रामी अब्देल रहमान ने कहा कि ऐसा देशभर में जारी हिंसा के कारण हो रहा है। इन घटनाओं में ज्यादा संख्या में सैनिक इसलिए मारे जा रहे हैं क्योंकि वे सड़क पर होने वाले संघर्षों से निपटने के लिए प्रशिक्षित नहीं हैं और उनपर हमले हो रहे हैं।

रहमान ने बताया कि जिन स्थानीय लोगों से उनका आमना सामना है वे अपने इलाके को अच्छी तरह पहचानते हैं जबकि सरकारी बलों के साथ ऐसा नहीं है। इसके अलावा सत्ताविरोधी लोगों को अपने यहां के लोगों का समर्थन भी प्राप्त है।

उन्होंने बताया कि सत्ताविरोधी विपक्षी स्थानीय नागरिक अपने इलाकों की ओर बढ़ रहे सैनिक वाहनों ओैर सैनिकों से अपने शहरों को बचाने के लिए उन्हें निशाना बना रहे हैं जिससे बलों की भारी हानि हो रही है।

रहमान ने बताया कि इस आंकड़े में अभी वे शबिहा समर्थित सशस्त्र समूह शामिल नहीं हैं जिनके सैंकड़ों लोग मारे जा चुके हैं। ये आंकड़े सिर्फ सरकारी बलों के हैं । उन्होंने कहा कि सरकारी मीडिया ने इन आंकड़ों को इसलिए जारी नहीं किया है कि इससे सैनिकों का मनोबल गिरेगा। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 3, 2012, 18:22

comments powered by Disqus