Last Updated: Sunday, April 8, 2012, 17:34
दमिश्क : शांति दूत कोफी अन्नान ने रविवार को कहा कि वह सीरिया में हिंसा से हैरान हैं। दूसरी ओर सीरियाई सरकार ने कहा है कि विरोध प्रदर्शनों का केंद्र बने इलाकों से सुरक्षा बल तब तक नहीं हटाए जाएंगे जब तक इस बात की लिखित गारंटी नहीं मिलेगी कि विद्रोही अपने हथियार डाल रहे हैं।
अन्नान ने एक बयान में कहा, मैं सीरिया में हो रही हिंसा की खबरों से हैरान हूं। यह मुझे दिए गए आश्वासन की अहवेलना है। उधर, सीरियाई विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा, यह कहना गलत है कि सीरिया 10 अप्रैल से पहले कुछ शहरों से सुरक्षा बलों को वापस बुला लेगा। कोफी अन्नान ने इस बारे में कोई लिखित गारंटी नहीं दी है कि सशस्त्र आतंकवादी संगठन हिंसा छोड़ देंगे।
मंत्रालय ने कहा, अन्नान ने कतर, सउदी अरब और तुर्की की सरकारों की ओर से भी लिखित गारंटी नहीं दी है कि वे आतंकवादी संगठनों को मदद देना बंद करेंगे। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ओर से औपचारिक तौर पर सीरियाई सैनिकों के बड़े शहरों से हटने को लेकर 10 अप्रैल की समयसीमा निर्धारित की गई है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 8, 2012, 23:04