सीरिया में हिंसा बढ़ी, आधे यूएन पर्यवेक्षक वापस

सीरिया में हिंसा बढ़ी, आधे यूएन पर्यवेक्षक वापस

दमिश्क : सीरिया के दूसरे बड़े शहर अलेप्पो में लगातार छठे दिन सेना और विद्रोही लड़ाकों के बीच झड़प हुई जबकि संयुक्त राष्ट्र के मुख्य शांतिरक्षक हर्वे लैडसोउस ने कहा सीरिया में विश्व निकाय 50 फीसद से ज्यादा पर्यवेक्षक देश छोड़ कर चले गए हैं। लैडसोउस ने दमिश्क में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि यूएनएसएमआईएस छोटे प्रारूप में है। उन्होंने बताया कि आधे से ज्यादा सैन्य पर्यवेक्षकों को वापस उनके देश भेज दिया गया है।

इस बीच एक पर्यवेक्षक ने नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर बताया, मंगलवार और बुधवार की शाम को एक सौ पचास पर्यवेक्षक सीरिया से चले गए और वे वापस नहीं आएंगे। इस बीच मास्को से एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक रूस ने सीरिया के सशस्त्र विद्रोहियों का समर्थन करने पर अमेरिका की आलोचना की और कहा कि अमेरिका ने 18 जुलाई के विस्फोट की निंदा नहीं की जिसका मतलब है कि वह आतंकवाद को उचित ठहरा रहा है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 25, 2012, 21:44

comments powered by Disqus