`सीरिया संकट के समाधान के लिए चाहिए ईरान, इराक की मदद`

`सीरिया संकट के समाधान के लिए चाहिए ईरान, इराक की मदद`

`सीरिया संकट के समाधान के लिए चाहिए ईरान, इराक की मदद`दमिश्क : अंतरराष्ट्रीय दूत कोफी अन्नान ने आज चेताया कि सीरिया में जारी हिंसक संघर्ष पूरे क्षेत्र में फैल सकता है।

दमिश्क में राष्ट्रपति बशर अल असद से मुलाकात के एक दिन बाद संयुक्त राष्ट्र अरब लीग शांति दूत ने तेहरान और बगदाद से बातचीत की। पिछले साल मार्च 2011 के बाद से हिंसक घटनाओं में सीरिया में 17,000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं।

ईरानी विदेश मंत्री अली अकबर सालेही के साथ मुलाकात के बाद उन्होंने कहा, ईरान एक सकारात्मक भूमिका निभा सकता है। सीरिया की स्थिति पूरे क्षेत्र में फैलने का जोखिम है। बाद में अन्नान बगदाद गए जहां उन्होंने कहा कि सीरिया मसले पर प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुयी।

अन्नान ने कहा है कि सीरिया के राष्ट्रपति बशर असद संयुक्त राष्ट्र समर्थित शांति योजना को सबसे ज्यादा हिंसा प्रभावित इलाकों में केंद्रित करने पर सहमत हुए हैं।

दमिश्क, तेहरान और बगदाद की यात्रा के बाद कोफी अन्नान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को सीरिया संकट के बारे में कल अवगत कराएंगे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 11, 2012, 08:40

comments powered by Disqus