सीरिया संकट पर गंभीर हैं ओबामा - Zee News हिंदी

सीरिया संकट पर गंभीर हैं ओबामा

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि वह सीरिया में नागरिकों की हत्या को रोकने के लिए हर संभव उपाय तलाश रहे हैं।

 

ओबामा ने डेनिश प्रधानमंत्री हेले थोर्निंग शेमित के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हम दबाव बढ़ाने जा रहे हैं और सीरिया मे बेकसूरों की हत्या को रोकने के लिए मौजूद सभी उपाय तलाश रहे हैं। दोनों नेताओं ने सीरिया में मौजूदा संकट सहित अन्य मुद्दों के बारे में चर्चा की।

 

ओबामा ने जोर देकर कहा कि यह जरूरी है कि वे इस असाधारण घटना के दौरान किनारे खड़े न रहें। ओबामा ने कहा कि हम सभी लोगों ने हाल ही में सीरिया में भयानक दृश्य देखे हैं।

 

उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए यह बिल्कुल अपरिहार्य है कि वह राष्ट्रपति बशर अल असद को इस बारे में स्पष्ट संदेश दे कि संक्रमण का वक्त आ गया है, यह वक्त असद के सत्ता से हटने का और अपने ही सरकार के हाथों सीरियाई नागरिकों की हत्या को रोकने का है। इसबीच, अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने सीरिया को एक करोड़ डॉलर की मानवीय सहायता देने की घोषणा की। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 25, 2012, 12:36

comments powered by Disqus