Last Updated: Wednesday, April 18, 2012, 08:32
बीजिंग : सीरिया संकट समाप्त करने और शांति वार्ता प्रक्रिया को बढावा देने के लिए चीन विपक्षी समूह और सरकार के बीच मेजबान की भूमिका निभा रहा है। चीन विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लियू वेईमीन ने बताया कि सीरिया के विदेश मंत्री वलीद मुआलेम आज बीजिंग के दौरे पर आ रहे हैं और उनके दौरे के बाद विपक्षी नेताओं का भी आगमन होगा।
लियू ने कहा कि सीरियाई संघर्ष खत्म करने के लिए चीन उद्देश्यपूर्ण और निश्पक्ष भूमिका के साथ एक राजनैतिक और शांतिपूर्ण समाधान की पैरवी कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए चीन सीरिया सरकार और विपक्षी धड़ों के साथ संपर्क बनाए हुए है और बातचीत और शांति वार्ता को बढावा देने का प्रयास कर रहा है। लियू ने कहा कि सीरिया के विपक्षी नेता शीघ्र ही चीन के दौरे पर आएंगे। सीरिया मुद्दे के निष्पक्ष और शांतिपूर्ण समाधान के लिए चीन सकारात्मक और रचनात्मक भूमिका निभाने को इच्छुक है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 18, 2012, 14:02