'सीरिया समाधान में मदद करेगा ईरान' - Zee News हिंदी

'सीरिया समाधान में मदद करेगा ईरान'



तेहरान : सीरिया के लिए विशेष दूत कोफी अन्नान ने बुधवार को तेहरान में कहा कि ईरान सीरिया संकट को सुलझाने में मदद कर सकता है जहां मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने ताजा हिंसा होने की जानकारी दी है।
ईरान सीरिया का मजबूत सहयोगी है और अन्नान वहां पर सीरिया को गृहयुद्ध में से बचाने के लिए अपनी योजना के लिए समर्थन जुटाने के उद्देश्य से गए हैं।

 

अन्नान ने ईरान के विदेश मंत्री अली अकबर सालेही के साथ आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, सीरिया के साथ अपने विशेष संबंधों के चलते ईरान इस समाधान का हिस्सा हो सकता है। उन्होंने कहा, सीरिया की भूराजनीतिक स्थिति ऐसी है कि कोई भी अशुद्ध गणना और गलती के अकल्पनीय परिणाम हो सकते हैं। दूसरी ओर सीरिया की सेना ने आज भी होम्स शहर पर गोलाबारी की और देश के अन्य भागों में छापे मारे। इन घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई।

 

एक दिन पहले ही संयुक्त राष्ट्र और अरब लीग के विशेष दूत कोफी अन्नान द्वारा सीरिया को शांति योजना लागू करने के लिए दी गई समय सीमा समाप्त हुई है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 11, 2012, 21:09

comments powered by Disqus