Last Updated: Thursday, June 28, 2012, 16:31
अंकारा : तुर्की ने विमान रोधी तोप और अन्य हथियार सीरिया से लगी सीमा पर तैनात कर दिए हैं। यह घटनाक्रम सीरियाई बलों द्वारा तुर्की के एक सैन्य विमान को मार गिराए जाने के कुछ दिनों बाद हुआ है। इससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है।
टीआरटी टेलीविजन ने फुटेज में सैन्य ट्रकों और विमान रोधी तोपों के एक छोटे से काफिले को यायलादगी सीमावर्ती शहर के निकट सैन्य अड्डे में घुसते दिखाया। टेलीविजन ने बताया कि कई विमान रोधी तोपों को भी सीमा के पास अन्य स्थानों पर तैनात किया गया है।
तुर्की ने सीरिया को चेतावनी दी है कि वह देश की अशांत सीमा से अपने सैनिकों को दूर रखे या सशस्त्र जवाब का जोखिम उठाने को तैयार रहे। सीरिया के एक मंत्री ने कल कहा कि उनके देश के सुरक्षा बलों ने इस्राइली विमान समझकर तुर्की के विमान को मार गिराया होगा।
तुर्की के समाचार चैनल ए हैबर को टेलीफोन पर दिए गए साक्षात्कार में सीरियाई सूचना मंत्री उमरान अल-जोएबी ने कहा कि उनका देश तुर्की और सीरिया के बीच संकट नहीं चाहता। अल जोएबी ने कहा कि तुर्की और इस्राइली लड़ाकू विमानों में से ज्यादातर अमेरिका निर्मित हैं। इसकी वजह से सीरियाई बलों ने उसे गलती से इस्राइली विमान समझ लिया होगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 28, 2012, 16:31