Last Updated: Wednesday, March 28, 2012, 14:30
बगदाद : बगदाद में अरब लीग के विदेश मंत्रियों की बैठक में बुधवार को सीरिया सरकार को नागरिकों के खिलाफ हिंसा रोकने और मानवीय सहायता समूहों को वहां जाने की अनुमति देने के लिए कड़े संदेश देने के लिए अपने राष्ट्राध्यक्षों से अपील करेंगे।
22 सदस्यीय लीग के शीर्ष राजनयिकों की अनुशंसाओं के मसौदा पत्र में सीरिया में एक साल से जारी संघर्ष को खत्म करने के लिए संगठन के पूर्व प्रस्तावों पर जोर दिया गया है। संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि संघर्ष में अब तक 9,000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।
शिया शासित इराक में यह वार्ता आयोजित हो रही है ताकि यह प्रदर्शित किया जा सके कि देश सालों की अशांति और अमेरिकी कब्जे से बाहर निकल चुका है।
हालांकि बगदाद में सुरक्षा प्रतिष्ठानों को ऐसी आशंका है कि सुन्नी आतंकी बैठकों को बाधित करने की कोशिश कर सकते हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 28, 2012, 20:12