Last Updated: Monday, February 6, 2012, 10:34
बेरूत : सीरियाई बलों ने होम्स शहर पर बमबारी की जिससे कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। इससे पहले देर रात शुक्रवार को भी नागरिकों को निशाना बनाया गया था। यह घटना रूस और चीन द्वारा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सीरिया के खिलाफ प्रस्ताव की आलोचना करने के बाद हुयी है।
सीरियाई ऑब्जरवेटरी फोर ह्यूमन राइट्स ने कहा है कि शुरूआत में कम से कम 12 लोगों के मारे जाने और 10 से ज्यादा लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। अरबी सेटेलाइट चैनलों ने होम्स शहर की तस्वीरों का प्रसारण किया जिसमें चारों और धुआं फैला हुआ दिखाया गया।
होम्स शहर के एक निवासी ने बताया कि गोलाबारी की इस घटना में सरकारी सैनिकों ने रॉकेटों और बंदूकों का इस्तेमाल किया। विपक्षी कमान परिषद के एक सदस्य ने अल-जजीरा सेटेलाइट चैनल को बताया कि आज होम्स में बाबा अमरो सेक्टर को निशाना बनाया गया।
(एजेंसी)
First Published: Monday, February 6, 2012, 16:04