सीरियाई बच्चे सदमें मे है : सहायता एजेंसी

सीरियाई बच्चे सदमें मे है : सहायता एजेंसी

अम्मान : एक वैश्विक बाल सहायता एजेंसी ने चेतावनी दी है कि सीरियाई बच्चे देश में चल रहे क्रूर संघर्ष के दौरान खूनखराबे, प्रताड़ना और अन्य ज्यादतियों को देख कर बुरी तरह सदमाग्रस्त हो रहे हैं।

‘सेव द चिल्ड्रन’ ने कहा है कि उसे मिले ‘स्तब्धकारी सबूतों’ से पता चलता है कि बच्चे इन क्रूर हमलों का सर्वाधिक निशाना बने हैं। वह अपने अभिभावकों, भाई बहनों और दूसरे बच्चों की मौत देख रहे हैं। उन्हें भी प्रताड़ित किया जा रहा है।’’ एजेंसी की प्रमुख कार्यपालक अधिकारी जैस्मीन व्हाइटब्रेड ने कहा ‘‘सीरिया में बच्चों के खिलाफ भयानक हिंसा हो रही है।

इन बच्चों को विशेष देखभाल की जरूरत है ताकि वह सदमाग्रस्त करने वाले अनुभवों से उबर सकें।’’ उन्होंने कहा कि सबूतों का दस्तावेजीकरण भी किया जाना चाहिए ताकि बच्चों के खिलाफ हिंसा को अंजाम देने वालों को जवाबदेह ठहराया जा सके। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 25, 2012, 08:39

comments powered by Disqus