सीरियाई विद्रोहियों के गढ़ों पर गोलीबारी, 61 मरे

सीरियाई विद्रोहियों के गढ़ों पर गोलीबारी, 61 मरे

बेरूत : सीरिया में सोमवार को सेना ने विद्रोहियों के गढ़ों पर भीषण गोलाबारी की और जवाबी हमले में सेना के कई चेक पोस्ट भी हमलों की जद में आ गए जिसमें कम से कम 61 लोग मारे गए हैं।

ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि दारा के कराक अल-शरकी शहर में तड़के चलाए गए अभियान में 20 लोगों की मौत हुई।

संस्था का कहना है कि इदलिब प्रांत के जायनिए गांव में एक चेक पोस्ट पर सेना और विद्रोहियों की झड़प में एक ब्रिगेडियर जनरल और तीन अधिकारियों समेत आठ सैनिक मारे गए।

संस्था का कहना है कि कराक अल-शराकी में मारे गए लोगों में कम से कम पांच विद्रोही शामिल हैं। इसमें ज्यादातर लोगों की मौते सेना द्वारा घायलों को अस्पताल ले जा रही कार को निशाना बनाने से हुआ।

संस्था ने कहा कि कराक अल शरकी में पिछले तीन दिन के दौरान सेना ने कई बार हमले किए। शहर मे जगह जगह नाकेबंदी है और इलाज तथा मानवीय सहायता की तत्काल जरूरत है। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 8, 2012, 15:36

comments powered by Disqus