Last Updated: Thursday, March 7, 2013, 11:51
जेनेवा : संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी संस्था का कहना है कि सीरिया में गृह युद्ध के बाद वहां से भागकर सुरक्षित स्थानों की तलाश में निकले शरणार्थियों की संख्या मध्य-पूर्व के देशों में लगभग 10 लाख हो गई है।
संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायोग के आयुक्त एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि लाखों लोग भागे हैं, लाखों बेघर हुए हैं और हजारों हर दिन सीमा पार कर रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, इस साल की शुरुआत से अब तक सीरिया से भागकर पड़ोसी देशों में शरण लेने वालों की संख्या बढ़कर चार लाख हो गई है।
अधिकतर लोगों ने लेबनान, जॉर्डन, टर्की, इराक और मिस्र में शरण ली है, जिनमें से लगभग आधे बच्चे हैं, जो 11 साल से कम उम्र के हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 7, 2013, 11:51