Last Updated: Wednesday, July 11, 2012, 09:20
बगदाद : इराक ने सीरियाई संकट के समाधान में मदद करने की इच्छा जतायी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक इराकी प्रधानमंत्री नूरी अल-मलीकी ने मंगलवार को इराक यात्रा पर पहुंचे संयुक्त राष्ट्र-अरब लीग के विशेष दूत कोफी अन्नान से मुलाकात के बाद कहा कि उनका देश सीरियाई संकट के समाधान में मदद करने के लिए तत्पर है।
अन्नान सीरिया व ईरान की यात्रा करते हुए मंगलवार को बगदाद पहुंचे थे।
मलीकी ने उनके कार्यालय से जारी वक्तव्य में सीरिया के मौजूदा संकट का समाधान खोजने में मदद के लिए संयुक्त राष्ट्र दूत के प्रति अपने समर्थन की पुष्टि की।
उन्होंने वक्तव्य में कहा,हालात कठिन हैं लेकिन हमें वहां हो रही हत्याओं को रोकने व सीरियाई लोगों के वैध लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए एक राजनीतिक समाधान खोजने की दिशा में अवश्य प्रयास करने चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 11, 2012, 09:20