‘सीरियाई संघर्ष मध्य-पूर्व के भूराजनीतिक खेल का हिस्सा’

‘सीरियाई संघर्ष मध्य-पूर्व के भूराजनीतिक खेल का हिस्सा’

‘सीरियाई संघर्ष मध्य-पूर्व के भूराजनीतिक खेल का हिस्सा’मास्को : रूस ने कहा है कि कुछ देश मध्यपूर्व का भूराजनीतिक नक्शा बदलने के लिए सीरिया में संघर्ष को स्पष्ट रूप से बढ़ावा दे रहे हैं। रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लोवरोव ने `रोसिसकाया गेजेट` को सोमवार को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि ऐसा लगता है कि हर बार सीरिया की स्थिति में सुधार की उम्मीद दिखाई देती है लेकिन कोई वहां शांति स्थापित नहीं होने देना चाहता और जानबूझकर वहां खून-खराबे व गृह युद्ध को बढ़ावा देता है।

लावरोव ने कुछ विपक्षी समूहों का नाम लिए बिना कहा कि उन्होंने रूस को बताया कि पश्चिमी देशों ने उनसे प्रतिरोध व अपने अधिकारों के लिए हथियारबंद लड़ाई तब तक जारी रखने के लिए कहा है, जब तक कि राष्ट्रपति बशर अल-असद के शासन का अंत नहीं होता। उन्होंने कहा कि सीरियाई संघर्ष मध्यपूर्व का भूराजनीतिक नक्शा बदलने के खेल का एक हिस्सा है, जहां कई देश अपने हितों को सुरक्षित करने का प्रयास कर रहे हैं।

अमेरिकी अनुमानों के मुताबिक मार्च 2011 में शुरू हुई सीरियाई संघर्ष में अब तक 30,000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 23, 2012, 10:43

comments powered by Disqus