Last Updated: Wednesday, October 3, 2012, 12:58
दमिश्क : सीरियाई सेना ने अपना अभियान तेज करते हुए दमिश्क के भीतर और आसपास स्थित विद्रोहियों के ठिकानों पर भीषण गोलाबारी की तथा अलेप्पो शहर में और अधिक सैनिक भेज दिए।
ब्रिटेन आधारित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार सीरिया में 18 महीने की हिंसा के दौरान मरने वालों की संख्या 31 हजार के आंकड़े को पार कर गई है।
सेना का ताजा अभियान संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की मून द्वारा सीरियाई शासन से कल देश के लोगों के प्रति सहानुभूति बरते जाने का आग्रह किए जाने के चंद घंटे बाद शुरू हुआ। सीरियाई विदेश मंत्री वालिद मौलेम ने सोमवार को जोर देकर कहा था कि यदि पश्चिमी और खाड़ी देश विद्रोहियों का समर्थन बंद कर देते हैं तो राजनीतिक समाधान अब भी संभव है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 3, 2012, 12:58