Last Updated: Thursday, August 23, 2012, 00:44
बेरूत : सीरियाई सैनिकों ने आज दमिश्क के दो जिलों में हमला किया, जिसके बाद टैंकों से लैस सैनिकों ने विद्रोहियों की तलाश में घर-घर तलाशी की। इस दौरान कम से कम 31 संदिग्ध विद्रोही मारे गए।
सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद के सैनिक उत्तरी शहर अलेप्पो पर कब्जे के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं। इस बीच, आज एक प्रमुख विपक्षी व्यक्ति ने एक वरिष्ठ सीरियाई अधिकारी की इस टिप्पणी को खारिज कर दिया, जिसके तहत उन्होंने कहा था कि दमिश्क असद के इस्तीफे के लिए वार्ता करने को लेकर इच्छुक है। उन्होंने यह शर्त भी बताई थी कि विद्रोहियों को एक शांतिपूर्ण समाधान की चर्चा में शामिल होने के लिए रजामंद होना होगा।
उप विदेश मंत्री कादरी जमील ने कहा कि जहां तक उनके (असद) इस्तीफे का मुद्दा है, उनके इस्तीफे को वार्ता की शर्त बनाये जाने से इस तरह की वार्ता हो पानी नामुमकिन है। उन्होंने कहा कि वार्ता की प्रक्रिया के दौरान किसी भी मुद्दे पर चर्चा की जाएगी और हम इस मुद्दे पर भी चर्चा के लिए तैयार हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 23, 2012, 00:44