Last Updated: Monday, September 12, 2011, 10:29

दुनिया के छह महादेशों की 89 सुंदरियों के बीच यह महामुकाबला ब्राजील के साओ पाउलो शहर में सोमवार रात को होगा.
जो जीतेगी उसे पिछले साल की विजेता मैक्सिको की जिमेना नवराटे अपने हाथों से ताज पहनाएंगी. भारत के लोगों की निगाहें मिस इंडिया यूनिवर्स वासुकी संकावल्ली पर टिकी हैं.
मिस यूनिवर्स सौंदर्य प्रतियोगिता के आयोजक पाउला शूगर्ट ने कहा कि यह 60वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता है और इस लिहाज से इसका आयोजन भव्य किया गया है. दुनिया भर में अरबों लोग मिस यूनिवर्स का फाइनल देखेंगे.
सभी 89 प्रतियोगी स्वीम सूट और गाउन ड्रेस प्रतियोगिता के बाद इंटरव्यू के जरिए मिस यूनिवर्स बनने की कोशिश करेंगी.
विश्लेषकों की नजर में किसी भी प्रतियोगी को उन्नीस आंका नहीं जा सकता. भारत की ओर से आखिरी बार सन 2000 में लारा दत्ता मिस यूनिवर्स बनी थीं.
First Published: Monday, September 12, 2011, 16:19