सुखोई सुपरजेट खरीदने को पाक इच्छुक - Zee News हिंदी

सुखोई सुपरजेट खरीदने को पाक इच्छुक

मास्को : पाकिस्तान की कम्पनी एयर इंडस ने आठ सुखोई सुपरजेट 100 विमान खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। यह जानकारी रूसी विमान निर्माता ने बुधवार को दी। सुखोई सिविल एयरक्राफ्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष इगर सित्सरेव ने कहा, 'ग्राहक आठ सुखोई सुपरजेट 100 विमान खरीदना चाहता है।'

 

वर्ष 2012 में रूस 10 सुखोई सुपरजेट-100 विमानों का निर्यात मेक्सिको, इंडोनेशिया और लाओस को करेगा। इस साल एक विमान का निर्यात अर्मेनिया को किया जा चुका है। इस विमान का विकास अमेरिका और यूरोप की विभिन्न विमान कम्पनियों के सहयोग से किया गया है। सुखोई को अब तक 200 सुपरजेट-100 के ठेके मिल चुके हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 9, 2012, 20:15

comments powered by Disqus