सुधार लागू करने का साहस करें पदाधिकारी: शी--Pick up courage to implement reforms: Xi tells officials

सुधार लागू करने का साहस करें पदाधिकारी: शी

सुधार लागू करने का साहस करें पदाधिकारी: शी बीजिंग : चीन के नये नेता शी चिनफिंग ने सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी के पदाधिकारियों से कहा है कि वे परिणाम की चिंता किये बिना साहस के साथ आगे बढ़ते हुए सुधारों को लागू करें। चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव का पदभार संभालने वाले शी ने शंघाई के विधायकों के प्रतिनिधिमंडल से कहा कि हमारे भीतर मुश्किलों का सामना करने का साहस होना चाहिए।

दिवंगत सुधारवादी नेता देंग शियाओपिंग की तरह शी अपने भाषणों में मुहावरों का अधिक इस्तेमाल करते हैं। शी ने यह बात निवर्तमान प्रधानमंत्री वेन च्याबो के चीन की संसद में कल दिये उस भाषण पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही जिसमें उन्होंने सुधारों पर जोर दिया था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 6, 2013, 17:15

comments powered by Disqus