सुधारवादी कम्युनिस्ट ली क्विंग बने चीन के नए पीएम

सुधारवादी कम्युनिस्ट ली क्विंग बने चीन के नए पीएम

सुधारवादी कम्युनिस्ट ली क्विंग बने चीन के नए पीएमबीजिंग : दुनिया की एक बड़ी आर्थिक और सैन्य ताकत के रूप में खुद को स्थापित कर चुके चीन में सत्ता परिवर्तन की प्रक्रिया के तहत सुधारवादी कम्युनिस्ट नेता ली क्विंग को शुक्रवार को देश का नया प्रधानमंत्री चुना गया। वह वेन जियाबाओ का स्थान ले रहे हैं।

कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चीन (सीपीसी) में दूसरे नंबर के नेता 57 वर्षीय ली के चयन के साथ ही सरकार में हर स्तर पर सत्ता परिवर्तन हो गया।

निवर्तमान प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ के नेतृत्व वाली सरकार में उपप्रधानमंत्री रहे ली को करीब 3000 सदस्यीय नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) ने देश का प्रधानमंत्री चुना।

चार महीने पहले कम्युनिस्ट पार्टी का प्रभार संभालने वाले नवनियुक्त राष्ट्रपति शी चिनफिंग को कल चीन की संसद ने औपचारिक तौर पर राष्ट्रपति नियुक्त किया था, जिसके एक दिन बाद ली को नया प्रधानमंत्री चुना गया।

सत्तारूढ़ सीपीसी के महासचिव और शक्तिशाली सैन्य आयोग के अध्यक्ष शी ने प्रधानमंत्री के पद के लिए ली का नाम प्रस्तावित किया था।
पूर्ववर्ती नेताओं हू जिंताओ और वेन की ही तरह ली और शी के साथ मिलकर अगले दस वर्षों तक चीन की सत्ता पर काबिज़ रहने की उम्मीद है। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 15, 2013, 13:25

comments powered by Disqus