चीन को सुधारों को आगे बढ़ाना चाहिए: नामित PM

सुधारों को आगे बढ़ाए चीन: ली केचियांग

बीजिंग: आधिकारिक तौर पर चीन के अगले प्रधानमंत्री के तौर पर पेश किए जा रहे ली केचियांग ने आज कहा कि चीन को बिना कोई देरी किए विभिन्न क्षेत्रों में सुधारों को आगे बढ़ाना चाहिए क्योंकि देश ‘अभूतपूर्व जोखिम और चुनौतियों’ के दौर से गुजर रहा है।

57 वर्षीय ली फिलहाल उप प्रधानमंत्री है और वह वेन जियाबाओ की जगह प्रधानमंत्री का पदभार संभालने की तैयारी में हैं।

अर्थशास्त्र में पीएचडी ली ने कल निवर्तमान राष्ट्रपति हू जिंताओ द्वारा चीनी संसद सत्र के उद्घाटन के दौरान दिए गए भाषण पर पार्टी के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा के दौरान यह बात कही।

चीन के सरकारी मीडिया की रपटों के अनुसार ली ने कहा कि चीन के लिए यह विकास के लिए रणनीतिक अवसरों का दौर में है और यह दौर अभूतपूर्व जोखिमों और चुनौतियों से भी भरा है। उन्होंने कहा कि इस समय चीन को अपनी साम्यवादी बाजार व्यवस्था में सुधार की गति तेज करनी होगी। उन्होंने इसी संदर्भ में देश में आर्थिक वृद्धि के माडल में बदलाव को पूरा किए जाने पर बल दिया तकि चीन को सभी पहलुओं से एक औसत समृद्ध समाज बनाया जा सके तथा सुधारों की जड़े और मजबूत हों तथा अधिक खुलापान आए। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 9, 2012, 16:02

comments powered by Disqus