Last Updated: Wednesday, February 20, 2013, 15:19
प्रिटोरिया : अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या का आरोप झेल रहे ओलंपियन आस्कर पिस्टोरियस आज जमानत याचिका पर सुनवाई के दूसरे दिन पुलिस की कार से अदालत पहुंचे। पिस्टोरियस कार के पीछे वाली सीट पर बैठे थे। उनकी गाड़ी के साथ पुलिस के तीन वाहनों का काफिला था।
पिस्टोरियस पर अपनी गर्लफ्रेंड मॉडल रीवा स्टीनकैंप की इरादतन हत्या का आरोप है। उसने हालांकि कहा है कि उसने गलती से रीवा पर गोली चला दी थी क्योंकि उसे लगा कि घर में चोर घुस आया है। मजिस्ट्रेट ने कहा कि चूंकि पिस्टोरियस पर पूर्व नियोजित हत्या का आरोप है लिहाजा उसे जमानत दिलाने के लिए बेहद ठोस कारण देने होंगे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 20, 2013, 15:19