Last Updated: Monday, August 26, 2013, 17:33

बीजिंग : चीन में भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरूपयोग के कारण बदनाम हुए कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व नेता बो जिलाई ने आज कहा कि वह एक साधारण व्यक्ति हैं और उन्होंने सुनवाई के दौरान 50 साल पुरानी अंडरवियर पहन रखी थी।
कभी कम्युनिस्ट पार्टी के बड़े नेताओं में शामिल बो पर उनके परिवार की भव्य जीवनशैली को लेकर भी आरोप लगे हैं। खुद को सादगी पसंद व्यक्ति होने का दावा करते हुए बो ने कहा कि सुनवाई के दौरान जो अंडरवियर उन्होंने पहनी थी, उसे उनकी मां ने 50 साल पहले दिया था।
बो (64) ने कहा, मुझे निजी तौर पर कपड़ों में दिलचस्पी नहीं है। ये जो अंडरवियर मैंने पहन रखी है, उसे मेरी मां ने 1960 के दशक में दिया था। उन्होंने कहा, मैं आपको बता रहा हूं कि जो जैकेट और सूट पहना हूं, उसे डालियान में शिनचिन काउंटी की एक छोटी कंपनी ने तैयार किया गया था।
चोंगकिंग शहर में चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) के प्रमुख रहे और पार्टी की पोलित ब्यूरो के पूर्व सदस्य बो को पिछले साल पार्टी के सभी पदों से बख्रास्त कर दिया गया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 26, 2013, 17:33