Last Updated: Friday, March 9, 2012, 04:31
वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अफगानिस्तान में अपने समकक्ष हामिद करजई के साथ वीडियो कांफ्रेंस कर अफगानिस्तान में वर्तमान सुरक्षा हालात और तालिबान के साथ सुलह सहमति की प्रक्रिया की प्रगति पर चर्चा की।
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने अपने नियमित संवाददाता सम्मेलन में बताया ‘करजई ने राष्ट्रपति ओबामा को अफगानिस्तान में ताजा सुरक्षा हालात से अवगत कराया। हालिया सप्ताहों में वहां स्थिति जरा शांत हुई है। दोनों राष्ट्रपतियों ने अमेरिका-अफगान रणनीतिक भागीदारी वार्ता, अफगान नीत सुलह सहमति की प्रक्रिया, क्षेत्रीय मुद्दों सहित आपसी हितों के कई मुद्दों पर चर्चा की।’
कार्नी ने कहा कि ओबामा और करजई ने रणनीतिक भागीदारी की प्रगति पर चर्चा की जिसके तहत अफगानिस्तान में सुरक्षा दायित्व अफगानों को सौंपा जाना है और वहां की संप्रभुता बहाल होनी है। उन्होंने कहा कि करजई ने ओबामा को अफगान नीत सुलह सहमति वार्ता पर प्रगति से भी अवगत कराया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति और राष्ट्रपति करजई इस बात पर सहमत हुए कि आपसी हितों पर आधारित साझेदारी को जारी रखा जाना चाहिए और शिकागो में होने वाले नाटो सम्मेलन तक एक दूसरे से सतत संपर्क बनाए रखना चाहिए।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 9, 2012, 10:01