Last Updated: Friday, December 9, 2011, 17:26
इस्लामाबाद : पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल अश्फाक परवेज कयानी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी से मुलाकात की और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के स्वास्थ्य को लेकर अटकलों का बाजार गर्म होने के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा की। जरदारी का हृदय रोग को लेकर दुबई में इलाज चल रहा है।
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक वक्तव्य में कहा गया कि गिलानी और कयानी ने सीमा पार से नाटो हवाई हमले के मद्देनजर राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित मामलों पर चर्चा की। नाटो द्वारा पिछले महीने किए गए हवाई हमले में 24 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे। वक्तव्य में यह नहीं कहा गया है कि क्या दोनों ने राष्ट्रपति के स्वास्थ्य पर चर्चा की।
मंगलवार को जरदारी के अचानक दुबई चले जाने से अटकलों का बाजार गर्म हो गया कि मेमोगेट विवाद के मद्देनजर सेना की ओर से दबाव के कारण वह इस्तीफा देने वाले हैं। आधिकारिक वक्तव्य में कहा गया कि कयानी ने प्रधानमंत्री को अफगानिस्तान सीमा पर रक्षा क्षमताओं में सुधार के लिए सेना की ओर से उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी। गिलानी ने कहा कि उनकी सरकार देश की संप्रभुता पर इसी तरह के हमले की अनुमति नहीं देगी और भविष्य में इसी तरह के हमले पर निश्चित तौर पर अहितकर प्रतिक्रिया होगी।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 9, 2011, 22:56